Bhilai Times

बड़ी खबर: भिलाई निगम के अमले ने किया तोड़फोड़… अवैध रूप से किया जा रहा था निर्माण कार्य, 3 बार नोटिस का भी नहीं दिया जवाब; निगम ने लिया एक्शन, तोड़फोड़ दस्ता ने तोड़ा अवैध निर्माण

बड़ी खबर: भिलाई निगम के अमले ने किया तोड़फोड़… अवैध रूप से किया जा रहा था निर्माण कार्य, 3 बार नोटिस का भी नहीं दिया जवाब; निगम ने लिया एक्शन, तोड़फोड़ दस्ता ने तोड़ा अवैध निर्माण

भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम की बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सुंदर नगर में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। भिलाई निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की। इससे पूर्व तीन बार नोटिस जारी किया गया था। फिर भी नोटिस का जवाब नहीं मिला और जो मिला वह संतोषप्रद नहीं था।

दरअसल सुंदर नगर के एक भवन में तीसरी मंजिल तथा चौथी मंजिल में बिना अनुमति के निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत को लेकर मौका मुआयना किया गया तथा नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया परंतु फिर भी भवन मालिक के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसको लेकर नगर पालिक निगम भिलाई के सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी, भवन अनुज्ञा विभाग के दौलत चंद्राकर एवं निगम की तोड़फोड़ दस्ता भवन के भीतर प्रवेश करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की।

कार्यवाही होते देख भवन के मालिक ने अनाधिकृत विकास के अर्थदंड स्वरूप पांच लाख की राशि निगम कोष में जमा की तथा नियमितीकरण के दायरे में लाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने टीम को आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अवैध निर्माण, अवैध अतिक्रमण तथा अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इसी तारतम्य में कार्रवाई की जा रही है।


Related Articles