– पुलिस को मुखबिर से मिली थी सुचना
– जोरो शोरों से चल रहा था काला बिज़नेस
अंबाला। देश के विभिन्न शहरों में आए दिन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामले हरयाणा के अंबाला कैंट के दयालबाग में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि, सेक्स रैकेट का संचालन एक महिला और उसकी 2 बेटियां कर रही थी. पुलिस ने रेड मार कर मां बेटियों व दलाल सहित 8 युवतियां को रेंज हाथों दबोचा है. पकड़ी गई युवतियां अंबाला, पंजाब, हिमाचल व नेपाल से लाई गई थी और उन्हें देह व्यापार में धकेला गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के अंबाला कैंट में पुलिस ने मां-बेटियों द्वारा अपने मकान में चलाया जा रहा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने न्यू दयाल बाग कॉलोनी में रेड कर मां-बेटियों और दलाल के अलावा धंधे में संलिप्त 8 युवतियों को मौके से पकड़ा है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक महिला मौके से फरार हो गई. महेश नगर थाना पुलिस ने SHO रामपाल की शिकायत पर मां और उसकी 2 बेटियों व दलाल को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि, पुलिस की टीम को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू दयाल बाग में महिला अपनी दो बेटियां के साथ मिलकर बाहर से 8 से 10 युवतियों को बुला अपने मकानों में सेक्स रैकेट चलाती हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने DSP अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह की अगुवाई में तुरंत रेड की. पुलिस ने आरोपी महिला व उसकी बेटीयों के अलावा पंजाब के गांव सोहड़ा की एक महिला, हिमाचल के सोलन की एक युवती, नेपाल की 3 युवतीयों यूपी के गांव मिर्जापुर 2 युवतियों, अंबाला कैंट की एक युवती व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी दलाल को काबू किया.