- दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में कल रात आया था तेज भूकंप
- दिल्ली-NCR में पिछले तीन महीने में 4 बार आया भूकंप
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में कल रात तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसका केंद्र अफगानिस्तान था और तीव्रता भी काफी ज्यादा थी। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में धरती हिली है। 4 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र वेस्ट दिल्ली में जमीन से करीब 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इसकी तीव्रता 2.7 बताई है। झटके बेहद हल्के होने की वजह से कम ही लोगों ने इसे महसूस किया। राहत की बात यह है कि हल्के झटके होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की संभावना भी न्यूनतम है।
कल रात आया था तेज भूकंप
इससे पहले मंगलवार रात 10:20 मिनट पर भी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। रात को काफी देर तक झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में झटके महसूस किए गए और दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान में भूकंप से कई लोग मारे गए हैं।
2023 में 4 बार आया भूकंप
दिल्ली-NCR में साल 2023 में चार बार भूकंप आ चूका हैं। बार-बार धरती के डोलने से लोग डरे भी हुए हैं। भूकंप के मद्देनजर बेहद संवेदनशील जोन में होने की वजह से भी दिल्ली को लेकर अधिक चिंता बनी हुई है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि धरती के नीचे ये हल्के हलचल किसी बड़ी आपदा की ओर तो संकेत नहीं कर रहे हैं।