भिलाई में सद्भावना क्रास कंट्री रेस: 2 फरवरी को शपथ फाउंडेशन द्वारा “Thankyou Bhilai” कार्यक्रम में हजारो की संख्या में प्रतिभागी लेंगे भाग

भिलाई। भिलाई में 2 फरवरी को थेंक्यु भिलाई कार्यक्रम में सद्भावना क्रास कंट्री रेस का आयोजन शपथ फाउंडेशन द्वारा शहीद स्मारक उद्यान सेक्टर-5 में किया जा रहा है। इसका रजिस्ट्रेशन पुरुष एवं महिला वर्ग में 2 फरवरी को ही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, यह स्पर्धा छत्तीसगढ़ लेबल पर कराई जा रही है और इसमें महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों के प्रतिभागी भाग ले सकते है।

पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ग्यारह-ग्यारह हजार का चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को पांच पांच हजार का चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एवं तृतीयबी आने वाले प्रतिभागी को तीन-तीन हजार का चेक राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा चतुर्थ, पंचम एवं छटवे स्थान में आने वाले पुरुष एवं महिला दोनों वर्गो को पांच पांच सौ रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस थेंक्यु भिलाई के अन्य आकर्षण में शून्य से छः आयु में छः से 12 वर्ष की आयु में एवं 12 से ऊपर आयु के प्रतिभागियों में चित्रकारी का कॉम्पिटिशन भिलाई थीम पर आधारित होगा जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा भिलाई के बारे में इंस्टेंट क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दर्शक दीर्घा से ही आयोजित की जाएगी साथ ही साथ विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा पहन कर आने वालो के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर बेस्ट प्रतिभागी को चुनकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का स्थान आने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ,जैसा की आपको मालुम है की भिलाई स्टील सिटी को मिनी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।

जंहा विभिन्न समुदाय जाती के लोग बसते है जो की सद्भावना का प्रतीक है इस हेतु चारो धर्मगुरुओ का सम्मान साल एवं श्री फल से किया जायेगा, तद्पश्चात तिरंगे में बेलून गुच्छ मुख्यतिथियो के करकमलो से आकाश में छोड़ा जायेगा ,कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भिलाई के 9 विशिष्ठ जनो को भिलाई रत्न से सम्मानित किया जाना है एवं भिलाई के अलग अलग क्षेत्रो में विशिष्ठ कार्य करने वाले 9 विभिन्न संस्थाओ को विशिष्ठ सेवा सम्मान देकर मुख्य अतिथियों के करकमलो से सम्मानित किया जाएगा, जिसके आप सभी प्रत्यक्ष दर्शी बनेगे, कार्यक्रम का आरम्भ शाम 4 बजे से होगा एवं यह कार्यक्रम देखने वालो के लिए बिलकुल निःशुल्क होगा।

शपथ फाउंडेशन भिलाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि समस्त भिलाई शहर वासियों को एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़कर सौहाद्र एवं सामाजिक समरसता भाईचारे को स्थापित कर शहर के विकास को आगे बढ़ाना है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...