भिलाई में SAIL चेयरमेन सोमा मंडल: कैसा रहा चेयरमैन का दौरा…कहां-कहां हुआ विजिट

भिलाई। सेल चेयरमेन, सोमा मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र दौरे के लिए 17 अप्रैल 2023 को भिलाई आगमन किया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मण्डल का रायपुर एयरपोर्ट में आगमन पर स्वागत किया और भिलाई निवास पहुंचने पर संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने श्रीमती सोमा मंडल का स्वागत किया।

दिनांक 18 अप्रैल 2023 को सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। उन्होंने सर्वप्रथम नवनिर्मित रोलिंग मिल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया, जहाँ क्वालिफायिंग क्राइटेरिया टेस्ट फेसेलिटी फॉर रेल, मेकेनिकल टेस्टिंग लैब, केमिकल सेक्शन, मेटेलोग्राफी परीक्षण आदि सुविधाएं है। सेल चेयरमेन और उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रयोगशाला के निर्माण के लिए टीम की सराहना की और कहा कि यह प्रणाली हमारे संयंत्र के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। प्रयोगशाला के उद्घाटन के बाद सेल चेयरमेन, श्रीमती सोमा मण्डल, इस्पात भवन पहुचीं। सेल चेयरमेन, श्रीमती मण्डल इस्पात भवन के डीआईसी सभागार में सीएसआर के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रावघाट व राजहरा क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गई ‘गिफ्ट मिल्क स्कीम’ का वर्चुअली शुभारंभ किया।

श्रीमती मण्डल ने डीआईसी मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में संयंत्र के युवा पदाधिकारियों, ऑफिसर्स एसोसिएशन व एससी एसटी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दोपहर के बाद इस्पात भवन में डीआईसी सभागार से वर्चुअल मोड के द्वारा सीएसडब्ल्यू संयंत्र के ट्रायल रन की जांच की। तत्पश्चात श्रीमती मण्डल ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, जहाँ संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रस्तुति दी गयी तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सेल चेयरमेन और सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने संयंत्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि और टीम वर्क के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। बैठक की इसी कड़ी में श्रीमती मण्डल ने महिला कर्मचारियों के प्रतिनिधिक समूह से भी मुलाकात की और उनके अनुभव के बारे में चर्चाएँ की। इस्पात भवन में श्रीमती मण्डल को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। संयंत्र भ्रमण के बाद श्रीमती सोमा मण्डल भिलाई निवास पहुंचीं, इसके उपरांत उन्होंने सायंकाल भिलाई निवास से रायपुर एयरपोर्ट प्रस्थान किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

CG – शिक्षिका ने समझौते के लिए रखी धर्म...

Teacher kept the condition of changing religion for settlement बिलासपुर। बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में...

कोरिया में मेगा स्काई वॉचिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन,...

रायपुर। शनिवार 10 मई की संध्या को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में एक अद्भुत...

ट्रेंडिंग