BHILAI BREAKING: सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप की MD संगीता केतन शाह BJP में हुई शामिल… प्रदेश अध्यक्ष साव और जिला अध्यक्ष बिचपुरीया के मौजूदगी में ली सदस्यता; देखिये VIDEO

  • बड़े उद्योपति केतन शाह की पत्नी है संगीता केतन शाह
  • सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप भिलाई की MD की जिम्मेदारी संभाल रही है
  • युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने कॉइन मीडिया का संचालन कर रही हैं

भिलाई। आज से भिलाई के राजनीती में एक नया चेहरा दिखेगा। वो चेहरा है प्रदेश के बड़े उद्योपति केतन शाह की पत्नी व सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप भिलाई की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) संगीता केतन शाह का। उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरीया के मौजूदगी मे संगीता केतन शाह ने भाजपा की सदस्यता ली है।

देखिये वीडियो :-

ताजा न्यूज़ और वीडियो के लिए भिलाई टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक, शेयर और फॉलो जरूर करें (यहां क्लिक करें)

बता दें कि भिलाई निवासी केतन शाह प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। वहीं उनकी पत्नी संगीता केतन शाह सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनके द्वारा युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने कॉइन मीडिया का भी संचालनकिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को ही स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ उनकी अंतिम बातचीत हो गई थी और उनके बीजेपी प्रवेश की सिर्फ औपचारिकता बची थी, जो अब पूरी हो गई है।

Read Also :-

https://bhilaitimes.com/sangeeta-ketan-shah-md-of-simplex-casting-group-will-join-bjp/