राजनांदगांव जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने लिया चार्ज, 2012 बैच के आईएएस है अग्रवाल

राजनांदगांव। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कलेक्टर डोंमन सिंह ने नवनियुक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल को कार्यभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजय अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version