रायपुर, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी अब ASI (उप निरीक्षक) बन गई है। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ (PHQ) से इसके लिए आदेश जारी हो गया है। इसके साथ ही राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी नियुक्ति के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि, ज्ञानेश्वरी कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश को पदक दिला चुकी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाते हुए इसका एलान CMO के आधिकारिक ट्वीट हैंडल से किया द्वारा किया है। छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 रजत पदक जीते थे। आपको बता दें कि सीएम भूपेश ने मुलाकात के वक्त ज्ञानेश्वरी को पांच लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया था।
