Bhilai Times

IIT भिलाई के नए कैंपस में सांसद सरोज पांडेय का योगाभ्यास: IIT की टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योगाभ्यास…रोज योग करने का लिया संकल्प, तस्वीरों में देखिए आयोजन

IIT भिलाई के नए कैंपस में सांसद सरोज पांडेय का योगाभ्यास: IIT की टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योगाभ्यास…रोज योग करने का लिया संकल्प, तस्वीरों में देखिए आयोजन

भिलाई। योग दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय केंद्र सरकार के द्वारा निर्माणधीन आई आई टी कुटेला भाठा भिलाई के योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं। आज योग दिवस के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी भिलाई एवं दुर्ग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में जनमानस उपस्थित हुए।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एवं प्रदेश की जनता को योग दिवस की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आप में से अधिकतर लोग नियमित योग करते होंगे

कुछ लोग नहीं भी करते होंगे। इसलिए आज के इस योग दिवस का मुख्य उद्देश्य आप सभी लोगो को योग के प्रति प्रेरित करना है। उम्मीद है कि आप सभी योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे।


योग दिवस का उद्देश्य सभी को इस दिन योग कराना नहीं है इस दिन हमें योग के प्रति जागरूक कर रोजाना योग के लिए प्रेरणा देना है योग करने मात्र से ही जीवन में बीमारियों से मुक्ति और शारीरिक तथा मानसिक नियन्त्रण बन जाता है जो किसी औषधि से नहीं मिल पाता है।

आप सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढाया और आप सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एक बार फिर आप सभी को पुनः इस दिवस की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री उषा टावरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, भाजपा भिलाई के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, भाजपा दुर्ग के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दुर्ग की पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे,

जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, भिलाई भाजपा के महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी,पुरुषोत्तम देवांगन, अर्जुन सचदेव अवधेश चौहान,मंजूषा साहू,मनोज तिवारी,सुभाष शर्मा,विजय जायसवाल,अनिल सोनी,रंजीत सिंह,गुरजीत सिंह,शरद सिंह,पूनम शुक्ला,निश्चय बाजपेयी,द्वारिका चंद्रवंशी,स्वाति साहू,कफिलुद्दीन,अमित राजपूत,सौरभ जायसवाल,रवि राव,आशीष परगनिया,विवेक जायसवाल आदि उपस्थित थे।


Related Articles