सावन कब से है? कितने दिनों का होगा सावन? जानें क्यों खास है यह साल… 19 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग… पढ़िए सावन सोमवार की तारीखें समेत रक्षाबंधन की सही तारीख

डेस्क। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को प्रिय है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना श्रावण कृष्ण पक्ष के पहले दिन से शुरू होता है. ये पवित्र दिन उन भक्तों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं जो अपने प्रिय भगवान की पूजा करने के लिए पूरे वर्ष प्रतीक्षा करते हैं. हर्षोल्लास से भरे वातावरण में भोले भंडारी की भक्ति और श्रद्धा का भाव सदैव चरम पर रहता है. इस साल सावन का महीना दो महीने का होगा जो ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत शुभ माना जा रहा है. आगे पढ़ें सावन का महीना कब से शुरू है और कब समाप्त होगा? सावन सोमवार कब-कब है? और रक्षा बंधन कब है?

सावन कब से शुरू है ? कब समाप्त होगा ?
इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार यह पवित्र महीना कुल 58 दिनों का होगा. इतना लंबा सावन 19 साल बाद पड़ रहा है. गौरतलब है कि एक अतिरिक्त महीना, जिसे हिंदू अधिक मास या मल मास के नाम से जानते हैं, ज्योतिषीय गणना के कारण इस साल सावन को प्रभावित कर रहा है.

कांवर यात्रा में शामिल होते हैं शिवभक्त
सावन में एक विशेष यात्रा निकली है जिसमें शामिल भक्त पारंपरिक पोशाक पहनते हैं, अपने कंधों पर कांवर उठा कर शिवलिंग तक पहुंचते हैं और गंगा के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस यात्रा को कांवर यात्रा के रूप में जाना जाता है. इस तीर्थयात्रा में गंगा जैसी पवित्र नदियों तक पैदल चलना और भगवान शिव को चढ़ाने के लिए जल एकत्र करना भी शामिल है.

2023 में सावन में कुल 8 पवित्र सावन सोमवार पड़ रहे हैं. ये सोमवार निम्नलिखित तिथियों पर पड़ेंगे:

  • पहला सोमवार10 जुलाई
  • दूसरा सोमवार 17 जुलाई
  • तीसरा सोमवार 24 जुलाई
  • चौथा सोमवार 31 जुलाई,
  • पांचवां सोमवार 7 अगस्त
  • छठा सोमवार 17 अगस्त
  • सातवां सोमवार 21 अगस्त
  • आठवां सोमवार 28 अगस्त.

सावन महीने की विस्तारित अवधि के कारण भक्ताें को इस बार पूरे दो महीने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मिलेंगे. ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना और सावन सोमवार का दिन भगवान शिव को विशेष प्रिय है. इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है.

Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षा बंधन 2023 कब है
हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और इस तिथि का समापन 31 जून को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर हो जाएगा. रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

ट्रेंडिंग