दुर्ग जिले के इन गांवों में होगा उप-चुनाव: नामांकन से लेकर सभी प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी…

भिलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दुर्ग जिले के जनपद पंचायत, दुर्ग के ग्राम पंचायत धनोरा, बेलौदी, महमरा, ननकट्ठी जनपद पंचायत क्षेत्र पाटन के ग्राम पंचायत दैमार, धौराभांठा, कोपेडीह, कुम्हली, परसाही, तुलसी तथा जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत बसनी, खर्रा,

पथरिया डो, डगनिया, अछोटी, ढाबा, मोहरेंगा, गाड़ाघाट, ढौर (हि), अकोली, सुखरीकला, गोबरा, मुरमुंदा, मलपुरीखुर्द, विरेभाठ, खैरझिटी तथा डोड़की में वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार कर 09 नवंबर 2022 को प्रारंभिक प्रकाशन कर उक्त ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।

उक्त निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त अर्हकारी तारीख के संदर्भ में निर्वाचक नामावली में किसी का नाम को सम्मिलित किये जाने या किसी प्रविष्टी को संशोधित करने के लिए दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे तो वे इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्ररूप (फार्म) में दिनांक 09 नवम्बर 2022 से कार्यालयीन समय के दौरान तथा अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक दावा / आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

प्ररूप क 1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर 2022 है। प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण के उपरांत निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग