गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची…CM भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया से लड़ेंगे चुनाव…क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की वाइफ को भी मिला टिकट; जानिए बड़ी बातें

नई दिल्ली। आज से महज कुछ हफ्तों बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसकी तैयारी जोरों शोरों से शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में भाजपा ने गुजरात में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में लिस्ट फाइनल कर दी गई थी और औपचारिक ऐलान शेष था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं।

182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 नाम हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दिया गया है। वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं। वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है।

कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, देखिए लिस्ट

  • भूपेंद्र पटेल – घाटलोडिया सीट
  • त्रिकम बिजल छंगा – अंजार सीट
  • मालती माहेश्वरी – गांधीधाम सीट
  • जयेश रदडिया – जेतपुर सीट
  • प्रद्युम्न सिंह – अब्दसा सीट
  • महेश काशवाला – सावरकुंडला
  • उदय कांगड़ – राजकोट पूर्व
  • पभुबा मानेक – द्वारका
  • भगवान बराड़ – तलाल
  • जयसुख काकड़िया – धारी
  • दर्शन देशमुख – नंदोडी
  • केशुभाई नाकरानी – गरियाधारी
  • किशोर कनानी – वराछा
  • ईश्वरसिंह पटेल – अंकलेश्वर
  • प्रवीणभाई घोघराई – करंजी
  • वीनू मोरादिया – कटारगाम
  • विजय पटेल- डांग
  • नरेश पटेल – गंडेविक
  • पीयूष पटेल – वासंदा
  • अरविंद पटेल – धर्मपुर
  • रमेश पटेल – जलालपुर
  • कनुभाई देसाई – पारदी
  • स्वरूप ठाकोर – वावी
  • शंकर चौधरी – थराडी
  • जवाहर चावड़ा – मानवादर
  • रघुभाई पारघी- दंत
  • किरीटभाई पटेल – उंझा
  • ऋषिकेश पटेल – विसनगर
  • ईश्वर परमार- बारडोली
  • प्रवीण माली – दीसा
  • भीखीबेन – बयादी

बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें

  • बीजेपी ने 182 में से 160 नामों का ऐलान कर दिया. इनमें से 84 नाम पहले चरण के उम्मीदवारों के हैं।
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से चुनाव लड़ेंगे।
  • बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
  • लिस्ट पर मोरबी हादसे का भी असर दिखा. बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा का टिकट काट दिया है। उनकी जगह कांति अमृतिया को टिकट मिला है। अमृतिया हादसे में बाद लोगों को बचाते हुए नजर आए थे।
  • हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट मिला है।
  • क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ से टिकट।
  • 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को बीजेपी ने इस बार टिकट दिया है।
  • बीजेपी की लिस्ट में 14 महिलाओं का नाम शामिल है।

ये तीन दिग्गज नहीं लड़ेंगे चुनाव
इससे पहले गुजरात भाजपा के 4 बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये हैं – पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा। भूपेंद्र सिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा इससे पहले रूपाणी की कैबिनेट में मंत्री थे। अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक मुख्यमंत्री रहे मौजूदा विधायक रूपाणी ने राजकोट में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।’

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फरार पुलिसकर्मी के घर से मिले एक करोड़ रुपये...

फरार पुलिसकर्मी के घर से मिले एक करोड़ रुपये कैश डेस्क। महाराष्ट्र के बीड जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और पुलिस टीम ने भ्रष्टाचार...

CG – शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप: पति...

शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप डेस्क। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक लॉज में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का...

छत्तीसगढ़ में मौसम का क्या है मिजाज? दुर्ग, बिलासपुर...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं। मौसम विभाग ने बारिश के अनुमान के साथ अगले 24 घंटे में प्रदेश के...

World Telecommunication and Information Society Day पर भिलाई में...

भिलाई। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई शाखा द्वारा विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के टेलीकॉम विभाग...

ट्रेंडिंग