दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत देवांगन का निधन, पत्रकारों ने जताया शोक

दुर्ग। जिले के वरिष्ठ पत्रकार ब्राम्हण पारा दुर्ग निवासी चंद्रकांत देवांगन (42 वर्ष) का निधन आज रायपुर डीकेएस अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गया। वे अपने पीछे माताजी, पत्नी और छोटे बच्चे को अकेला छोड़ गए।

चन्द्रकांत देवांगन पिछले 20 वर्षों से विभिन्न समचार पत्रों, ऑनलाइन मीडिया एवं टेलीविजन न्यूज़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। साथ ही दुर्ग एवं भिलाई शहर में एक समाज सेवक के रूप में भी उनकी भूमिका सदा प्रशासित रहेगी। उनके निधन पर पत्रकारों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।