Bhilai Times

दुर्ग शहर से विधायक वोरा की टिकट तय, औपचारिकता के लिए आवेदन देकर की दावेदारी… वोरा बोले- शहरवासियों से है 6 दशकों का पारिवारिक रिश्ता

दुर्ग शहर से विधायक वोरा की टिकट तय, औपचारिकता के लिए आवेदन देकर की दावेदारी… वोरा बोले- शहरवासियों से है 6 दशकों का पारिवारिक रिश्ता

दुर्ग। दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने फिर से आवेदन देकर दुर्ग शहर से विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी की है। पिछले चुनाव की ही तर्ज पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एआईसीसी के निर्देश पर अब छत्तीसगढ़ में चुनावी सर्वे एवं टिकट दावेदारी हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। जहां कई कांग्रेसी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों के ब्लॉक व जिला अध्यक्षों को टिकट के लिए अपना आवेदन दिया है। इसी कड़ी में वरिष्ठ विधायक व भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने भी शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद, एल्डरमैन, पांचों ब्लाक अध्यक्षों की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष गया पटेल व पूर्वी ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार पाली को अपना आवेदन विधिवत सौंपा।

इस दौरान राजीव भवन में उनके समर्थन में छात्रों, युवाओं व कांग्रेस जनों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले चुनाव में 21 हजार से अधिक मतों से जीतने वाले व तीन बार के विधायक वोरा ने पुनः अपनी सीट से दावा प्रस्तुत करने के पश्चात बातचीत करते हुए कहा कि दुर्ग शहर उनका परिवार है और बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा के शुरुवाती दिनों से ही शहर के मतदाताओं ने वोरा परिवार को अपनत्व और आशीष से ऋणी किया है। जनसेवा के लगातार प्रयासों के बाद भी शहर की जनता के प्रेम, स्नेह, विश्वास व आशीर्वाद का ऋण चुकाया नहीं जा सकता।

वोरा ने भावुक होते हुए कहा कि पहली बार बाबूजी की अनुपस्थिति में चुनाव हो रहे हैं लेकिन उनका आशीर्वाद व शहर की जनता से अर्जित प्रेम की परिपाटी उनके साथ है। पार्षद के पद से वोरा जी को राजनीति के शीर्ष पर पहुंचाने व लगातार उन पर भरोसा दिखाते हुए तीन बार अपनी सेवा का मौका देने के लिए शहर के बड़े ,बुजुर्गों, छात्रों , युवाओं, माता एवं बहनों का प्रेम अविस्मरणीय अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दुर्ग का अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वोरा समर्थक मौजूद थे।


Related Articles