OYO होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने मारा छापा… 7 लड़कियों को छुड़ाया गया, नाबालिग भी शामिल… आरोपियों ने होटल को लिया था किराए पर

OYO होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आरोपियों के पास से 11 फोन, करीब 12 हजार रुपये और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। इस दौरान तीन किशोरियों और 4 महिलाओं को मुक्त कराया। होटल मालिक समेत अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस को होटल की तलाशी में एक डायरी भी बरामद हुई है जिसमें महीनों से चल रहे इस सेक्स रैकेट का लेखा जोखा है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव स्थित ओयो शीतला होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वहां पर होटल के संचालक आरोपी फरमान और फैयाज रुपयों का लालच देकर किशोरियों से देह का व्यापार करा रहे हैं। आरोपी बिहार से नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में नौकरी देने के बहाने बुलाते हैं और फिर इस धंधे में धकेल देते हैं। सूचना के आधार पर बुधवार देर रात एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने सेक्टर-63 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ होटल में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से गाजियाबाद निवासी सुमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और बिहार निवासी अजहरुद्दीन, अख्तर मोहम्मद, मोहम्मद फैयाज, फरमान और मरगूम आलम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि होटल मालिक बहलोलपुर निवासी सुरेंद्र यादव और होटल में लड़कियों को ले आने वाले बिहार के कटिहार निवासी रुखसाना और रहमान फरार हैं।

किराये पर लिया होटल
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल सुरेंद्र यादव के नाम पर है, जिसको आरोपी किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। आरोपी ग्राहकों से इस काम के बदले 1 से 2 हजार रुपये तक वसूलते थे। जब भी किशोरियां या महिलाएं विरोध करती थी तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। होटल में मिली किशोरियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की उनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है। कटिहार निवासी एक किशोरी ने बताया कि उसकी मौसी रुखसाना ने उन्हें बिहार से दिल्ली में काम दिलाने के बहाने बुलाया था। यहां लाकर उन्हें फरमान और फैयाज को सौंप दिया। इसके बाद से आरोपी उनसे लगातार देह का व्यापार कराते थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कुम्हारी बस हादसे के हीरोज का सम्मान: दुर्ग पुलिस...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा 9 अप्रैल को दुर्ग जिले के कुम्हारी में हुए बस हादसे में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक...

भिलाई के व्यापारियों का महासम्मेलन: शहरभर के सैकड़ों व्यापारी...

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई के आवाहन पर भिलाई के प्रतिष्ठित होटल में पूरे भिलाई के व्यापारियों को यहां सम्मेलन आयोजित...

भिलाई के व्यापारियों का महासम्मेलन: प्रदेश महामंत्री अजय भसीन...

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई के आवाहन पर भिलाई के प्रतिष्ठित होटल में पूरे भिलाई के व्यापारियों को यहां सम्मेलन आयोजित किया...

दुर्ग भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पहुंचे साजा विधानसभा: मंदिर में...

दुर्ग। भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल का चुनावी जनसंपर्क जारी है। मंगलवार को उन्होंने साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल और साजा...

ट्रेंडिंग