नकली सीमेंट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, अल्ट्राटेक की बोरी में पैक कर दुकान से करता था सप्लाई, ब्रिक्स प्लांट में बनाता था मिलावटी सीमेंट

बालोद। अर्जुंदा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए नकली सीमेंट सप्लाई करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अल्ट्राटेक कंपनी के नाम पर मिलावटी सीमेंट बनाकर बाजार में बेच रहा था। आरोपी के प्लांट से अल्ट्राटेक ब्रांड की बोरियों में पैक किए गए 584 बैग नकली सीमेंट और मिलावट का सामान जब्त किया गया है।

पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन्दीपाठ का है। आरोपी विजय चंद्र धाक (62 वर्ष) अपने फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट में अल्ट्राटेक के मार्का का दुरुपयोग कर नकली सीमेंट बनाकर वैभव ट्रेडर्स नामक दुकान में सप्लाई कर रहा था।

फ्लाई ऐश से बना रहा था नकली सीमेंट

अल्ट्राटेक कंपनी के फील्ड ऑफिसर कोलकाता निवासी विशाल मंडल ने अर्जुंदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहंदीपाठ के वैभव ट्रेडर्स नामक दुकान से मिलावटी सीमेंट की बिक्री हो रही है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि दुकानदार विजय चंद्र धाक अपने गब्दी स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट में अल्ट्राटेक कंपनी के नाम की बोरी में नकली सीमेंट पैक कर बेच रहा है।

फैक्ट्री से मिला नकली सीमेंट का जखीरा

अर्जुन्दा थाना प्रभारी जोगेन्द्र साहू ने बताया कि ऐश प्लांट से अल्ट्राटेक ब्रांड के मार्का का उपयोग कर पैक की गई 584 बोरियां नकली सीमेंट बरामद की गईं है। इसके अलावा फ्लाई ऐश मिलाकर सीमेंट तैयार करने की मशीन, बड़ी संख्या में खाली पैकिंग बैग और मिलावट में उपयोग आने वाला अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया है।

लोगों की जान और मकान दोनों से खिलवाड़

गुंडरदेही एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपी नकली सीमेंट बेचकर लोगों की जान और मकान दोनों से खिलवाड़ कर रहा था। उसके कब्जे से लगभग 1.69 लाख रुपए का नकली सीमेंट बरामद किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 318(4) और कॉपीराइट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...