मशहूर TV एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में निधन: वर्क आउट के दौरान अचानक जमीन में गिर पढ़े; जानिए मौत की वजह

मुंबई। बॉलीवुड में टीवी इंडस्ट्री का मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट करते समय मौत हो गई है। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी केवल 46 साल के थे। ऐसे में उनके चलें जाने से फैंस और इंडस्ट्री को झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

इंडियन एक्सप्रेस के खबर के अनुसार डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की। लेकिन आखिर में वह उन्हें बचाने में असफल रहे और अभिनेता को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टर के परिवार और करीबियों को सांत्वना दे रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था।

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने सिद्धांत वीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भाई तुम बहुत जल्दी चले गए।

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बहुत ही दुखद है। बिना किसी चिकित्सकीय सलाह के भारी भरकम बॉडी बनाने की हड़बड़ी बहुत खतरनाक है। हाइपर-जिमिंग एक नए तरह का पागलपन है, जिसे इंस्टाग्राम के कारण प्रोत्साहन मिल रहा है। इसे निश्चित रूप से रोकने की आवश्कता है। समाज को फिर से सोचने की जरूरत है। ॐ शांति।

बता दें कि सिद्धांत अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। टीवी सीरियल कुसुम से उन्होंने अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके अलावा वह सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था।