दुर्ग। दुर्ग में गहने चोरी का मामला सामने आया है। एक महिला के घर से 11 अगस्त को डेढ़ लाख रूपए की गहने पार हो गए। आरोपी कोई और नहीं बल्कि परिवार का ही निकला। दरहसल देवरानी ने अपने मौसी के साथ मिलकर अपनी जेठानी का गहना पार किया है। पीड़ित प्रार्थीया हेमलता निषाद, पति जितेन्द्र निषाद, निवासी ग्राम समोदा ने गहने चोरी की लिखित रिपोर्ट 30 अगस्त को दर्ज कराई। उसके अनुसार, आलमारी में रखे लगभग डेढ़ लाख रूपये का गहने जिसमें एक नग सोने का गुलबंध, एक नग सोने का अंगुठी एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का गेहुदाने, सोने का एक नग झुमका लगभग दो तोला, एक नग चांदी का करधन, एक नग चांदी का चाबी गुच्छा दो नग पायल, लगभग आधा किलों जिसका अनुमानीत कीमत लगभग 150000 रूपये है।


पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पीड़िता ने प्रार्थीया के अपने देवरानी निशा निषाद जो उसके घर के बगल में रहती है उसपर संका जाहीर किया गया जो संदेही से पूछताछ किया गया। जो चोरी करना स्वीकार कि एवं चोरी के गहने मेंसे एक अंगुठी, एक पायल और चाबी गुच्छा को अपनी मौसी को दी थी और बाकी गहने अपने मौसी के कहने पर अपने घर में रखी थी। जो सभी गहनो को आरोपीया निशा निषाद और चमेली से बरामद कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।

आरोपियों का नाम :-
- निषा निषाद, पति राकेश निषाद, उम्र 20 साल, समोदा
- चमेली निषाद, पति द्वारीका निषाद, उम्र 30 साल, दुर्ग


