प्राइमरी स्कूल के बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान: लोगों और समाज की मांग पर वार्डवासियों को सौगात दे रहे पार्षद निरंकारी… लीक से हटकर कर रहे है काम

भिलाई। किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए…इससे बड़ी बात क्या हो सकती है आज की इस दुनिया में। इस मुस्कान के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। लेकिन जिनकी वजह से मुस्कान आ जाए, उन्हें लोग जिंदगीभर याद करते हैं। कुछ यही कोशिश कर रहे हैं वार्ड-5 कोसानगर के पार्षद व एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी। जो लगातार अपने निजी व साथियों की मदद से कुछ न कुछ नेक काम कर रहे हैं। लोगों की जरूरतों को समझना बड़ी बात है। इस काम को लगातार बखूबी निभा रहे हैं संदीप निरंकारी।

आज हम संदीप की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि, उन्होंने प्राइमरी स्कूल कोसानगर के बच्चों के लिए बैग वितरण का जिम्मा लिया। यह पुनित कार्य शिवाषा फाउंडेशन की मदद से हो पाया। संदीप ने बताया कि, बैग वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर नीरज पाल, जिला काग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, शाला के प्रधान अध्यापक सुखनंदन, रोटरी क्लब से सिंघल मौजूद रहें। सभी इस कार्य के साक्षी बनें। हम लगातार समाज की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में हम और बेहतर करेंगे। एक काम करने से 10 काम करने की ऊर्जा आती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि जिससे जो सक्षम हो जाए, वे अपने आसपास लोगों की मदद करें। इस कार्यक्रम में जीतू जी, वरिष्ठ कांग्रेसी शौकत अली, संजीत चक्रवर्ती, किशन यादव, नीतीश कश्यप, राजेश मेश्राम, कृष्णा यादव, बुद्धशारण बोरकर, हरी भाऊ, रविन्द्र यादव, पप्पू साहू, संगा मेश्राम, किंगकोंग, बुधेलाल, वीर बहादुर थापा, मुकेश, राजू नरवरे, पाटिल, राज बबिता, वर्षा मेश्राम, तुलेशश्वरी यादव, अलका वासनिक, ममता चंद्रिकापुरे, रिषिका दामले, पिंकी थापा समेत अन्य मौजूद रहें।

Exit mobile version