SP डॉ. पल्लव ने आरक्षक को गिफ्ट में दी वर्दी: वार्षिक निरीक्षण में एसपी पहुंचे छावनी थाना…पुलिस कर्मियों से की बातचीत, सुनी सबकी समस्याएं

भिलाई। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी. डॉ अभिषेक पल्लव बुधवार को छावनी थाना पहुंचे। इस दौरान थाने के प्रधान आरक्षक राम नारायण यदु द्वारा सलामी देकर गार्ड कमांडर और सहयोगियों को एसपी ने नगद पुरस्कृत किया है। परेड में शामिल निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के अधिकारियों को अच्छी यूनिफार्म, अनुशासन के लिए एसपी ने हर्ष व्यक्त किया। पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्या को लेकर पूछा गया तब राम नारायण यदु ने रिस्पांस भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता ना मिलने की बात कही।
इसके अलावा एएसआई राजपूत ने कम समय रिटायरमेंट होने पर थाना छावनी में ही पदस्थ रहने निवेदन किया। जिसे लेकर एसपी ने निवारण किया। एसपी ने थाना में पदस्थ आरक्षक लोभेंद्र टंडन, आरक्षक आलेख उईके के जन्मदिन होने पर उनके दीर्घायु की शुभकमानाएं भी दी। आरक्षकों को आशीर्वाद स्वरुप एक एक एक वर्दी भेंट की।

एसपी ने सभी की प्रशंसा कर अच्छा कार्य करने और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने समझाइश दी। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि छावनी थाने में बेहतर काम हुआ है। यहां फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा। अपराधियों पर नकेल कसने हर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसपी से करबला कमेटी, व्यापारी संघ ने सौजन्य भेंट किया। इस दौरान एएसपी ट्रैफिक विश्वास चंद्राकर, सीएसपी छावनी कौशलेंद्र देव पटेल, थाना प्रभारी विशाल सोन समेत अन्य शामिल थे।