रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर बालोद और नारायणपुर जिले के एसपी बदले हैं। कुल 3 आईपीएस के तबादले हुए है। बालोद एसपी सदानंद को नारायणपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं, नारायणपुर से गिरिजाशंकर को वापिस बुलाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अफसर का भी तबादला हुआ है।