भिलाई। शहर के स्पा सेंटरों में भी अपराध होने लगा है। इसका संचालन करने वाले सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नहीं रखते हैं। इसके चलते मारपीट की घटना स्पा सेंटर में आम हो गई है। इस तरह की घटना शनिवार की देर रात सूर्यामॉल स्थित स्पा सेंटर में हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 506, 323 के तहत कार्रवाई किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि सूर्यामॉल के सेकंड फ्लोर में स्थित सेंसेशन थाई स्पा संचालित है। जिसका मैनेजर आईएचएसडीपी कॉलोनी के समीप परियापारा चौक स्मृति नगर निवासी गफ्फार खान है।

रात 8.30 बजे स्पा सेंटर में काम करते समय बीरू नामक युवक स्पा सेंटर में आने जाने वाले कस्टमर को नशे की हालत में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। मैनेजर के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई है।

देर रात तक स्पा सेंटर शहर में खुले रहते है लेकिन संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। सूर्यामॉल में इस तरह की घटना को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके अलावा मैनेजर से बात करने उसने घटना को मामूली बताकर टाल मटोल करने लगा।
