दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने चोरी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। इन मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। चोर खुद को स्पाइडर मेन चोर बता रहा है। को पकड़ा है। दरअसल आरोपी डबल स्टोरी बिल्डिंग फ्लैट में खुद कर चोरी करता था। आरोपी के कब्जे से कई महंगे-महंगे मोबाइल फोन कैमरा और कैश जब्त किया गया है। जब्त की गई कुल चीजों की कीमत 5 लाख आंकी जा रही है। दोनों चोरी के मामले मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। दुर्ग पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया। इसमें चोर को मीडिया के सामने पेश किया गया। इस मामले में चोरी करते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।जिसमें साफ दिख सकता है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद कैसे दीवार कूदकर भागता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी मनीष यादव उर्फ सागर के खिलाफ अपराध.294/2023 धारा 457,380 भादवि एवम 309/2023 धारा 457,380 भादवि के तहत कार्रवाई की है।
देखिए VIDEO :-

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। घटना स्थल के आस-पास एवं आने-जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीव्ही का फूटेज संकलित कर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसमें घटना स्थलो के आस-पास अलग-अलग समय पर संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति परिलक्षित हुई। प्राप्त फूटेज के आधार पर संदेही की पता- तलाश की जा रही थी, संदेही के फूटेज पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया में भी वायरल किये गये थे।

इसी दौरान विशेष सूत्र के माध्यम से संदेही की पहचान एवं हुलिये के आधार पर मनीष यादव उर्फ सागर निवासी न्यू दीपक नगर के रूप में सुनिश्चित हुई। जिसके आधार पर टीम द्वारा संदेही की पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आर्य नगर एवं दीपक नगर के मकानों में नकबजनी की घटना को अंजाम देना और मोबाईल फोन, आईपैड, कैमेरा एवं नगदी रकम आदि को चोरी करना स्वीकार किया। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मशरूका जुमला कीमती तकरीबन 05 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना मोहन नगर से की जा रही है।


