CG – TI की छुट्टी: SSP की बड़ी कार्रवाई… सिटी कोतवाली थाना प्रभारी हटाये गए… दुर्गा विसर्जन में जमकर हुआ था बवाल, देखिए आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) में दशहरे के दूसरे दिन जमकर बवाल हुआ था। यहां दुर्गा मां की विसर्जन झांकी में जमकर तोड़फोड़ हुई थी। बदमाशों ने जमकर पत्थरबाजी की। इसे लेकर बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) एक्शन में दिखाई दे रही है। कई आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने इन बदमाशों का शहर में जुलूस निकाला। गिरफ्तार बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया है।

बता दें दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पत्थराव और तलवारबाजी के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस काफी बवाल होने के बाद एएसपी पारुल माथुर ने कोतवाली थाना प्रभारी भारती मरकाम को हटा दिया है। साथ ही उनके जगह पर प्रदीप आर्या को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

वहीं चकरभाठा प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज नायक को सिविल लाइन भेजा गया।

क्राइम ब्रांच में रतनपुर थाना प्रभारी शांत साहू को भेजा गया है। उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा को एसीसीयू से रतनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

देखें आदेश

Exit mobile version