KH ग्रुप ऑफ स्कूल के स्टूडेंट्स एजुकेशनल टूर में पहुंचे पोस्ट ऑफिस: बच्चों ने डाक विभाग के कार्यो को समझा…नन्हें बच्चों को देख कर्मचारियों के चेहरों पर आई मुस्कान

भिलाई। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल के नन्हें स्टूडेंट्स ने एजुकेशनल टूर के तहत 13 अक्टूबर शुक्रवार को सेक्टर- 1, भिलाई के मेन पोस्ट ऑफिस का भ्रमण किया। केएच मेमोरियल स्कूल भिलाई एवं केएच वर्ल्ड स्कूल जामुल के स्टूडेंट्स पोस्ट ऑफिस पहुंचकर काफी खुश और उत्साहित दिखे। एजुकेशनल टूर में क्लास 1,2,3 के स्टूडेंट्स एवं उनके टीचर्स शामिल थे।

पोस्ट ऑफिस के मुख्य पोस्ट मास्टर अकबर खान एवं उनके सहयोगियों अशोक ठाकुर एवं संतोष साहू ने स्टूडेंट्स को पूरा पोस्ट ऑफिस घुमाया। यहां किस तरह लेटर, डाक, पार्सल पहुंचते हैं। यहां के कर्मचारी किस तरह उन्हें अलग करते हैं स्टूडेंट्स को दिखाया गया और और समझाया भी गया। स्टूडेंट्स पोस्ट ऑफिस के सभी विभागों में पहुंचे तथा यहां हो रहे कार्यों को देखा। स्टूडेंट्स ने यहां अपने हाथों लिखे पोस्ट कार्ड को लेटर बॉक्स में भी डाला। यह उनके लिए काफी रोमांचकारी था।

इससे पूर्व स्टूडेंट्स जब बसों में बैठकर स्कूल से निकले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रिंसिपल मेडम विभा झा एवं डायरेक्टर सर निश्चय झा ने स्टूडेंट्स को रवाना किया। पूरे रास्ते स्टूडेंट खुशी का इजहार करते आए। स्टूडेंट्स जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें देखकर यहां के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

पोस्ट मास्टर अकबर खान एवं उनके सहयोगियों ने सभी स्टूडेंट्स को बडे़ ही सरल तरीके से यहां होने वाले सभी कार्यों को दिखाया और समझाया। पोस्ट मास्टर श्री खान ने दिखाया कि पोस्टमेन किस तरह लेटर, डाक, स्पीड पोस्ट, पार्सल को बांटते हैं। बांटने से पहले सभी लेटर व पार्सल को किस तरह एड्रेस के हिसाब से अलग-अलग छॉटा जाता है‌ फिर पोस्टमेन इन लेटर्स और पार्सल को लेकर दिए गए एड्रेस पर बांटने निकलते हैं।

इसके अलावा यहां कैसे बैंकिंग का काम होता है। पैसा जमा करना, निकालना, ई बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम आदि के बारे में स्टूडेंट्स को अच्छी तरह समझाया गया। खान ने स्टूडेंट्स को पोस्टकार्ड, लिफाफा, डाक टिकट दिखलाया और इनका किस तरह प्रयोग किया जाता है पोस्टकार्ड में किस तरह पत्र एड्रेस लिखा जाता है लिफाफे में किस तरह लेटर को भीतर रखा जाता है समझाया। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में भी स्टूडेंट्स को जानकारी दी गई।

अंत में पोस्ट मास्टर खान एवं उनके सहयोगियों ने सभी स्टूडेंट्स को टॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। लौटते समय बस में बैठने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से सारे स्टूडेंट्स को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स दिए गए। स्टूडेंट्स में इस टूर को लेकर काफी उत्साह दिखा। स्टूडेंट्स के साथ टूर में टीचर्स अंजली चौधरी, शीतल मेडम, रेणु विश्वकर्मा, दीक्षा वर्मा, पूनम गुप्ता एवं पिंकी यादव भी थीं।

स्टूडेंट्स के टूर से उत्साहित प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने कहा कि आने वाले महीनों में स्टूडेंट्स को कुछ और जगहों पर टूर में ले जाया जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को ऐसे जगहों की जानकारी मिले ताकि उनका मनोरंजन और सैर सपाटे के साथ-साथ नालेज में भी बढ़ोतरी हो।

Exit mobile version