- सुपेला में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
- नाबालिग के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
- केस वापस लेने से मना करने पर पीड़ित को मारा चाकू
- सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
- आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज
भिलाई। भिलाई में चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है। दरहसल ये मामला सुपेला के लक्ष्मी मार्किट एरिया का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, राकेश राजपूत नाम का व्यक्ति जब अपने घर जा रहा था तभी आरोपी दिलीप चौहान अपने एक नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा और पूर्व में उसके खिलाफ पुलिस शिकायत को वापस लेने की धमकी देने लगा। जब राकेश ने मना किया तो आरोपियों ने धारदार लोहे के चाकू से राकेश के सीने में वार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित राकेश जमीन में गिर गया। सुचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आपको बता दें, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। सुपेला पुलिस के सक्रियता से आरोपी पकड़ाएं है।
आगे क्या हुआ… समझिये पूरा मामला
बुधवार रात लगभग 10ः00 बजे पीड़ित राकेश राजपूत उर्फ दुआं, निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला दुकान से अपने घर आ रहा था। उसी दौरान संजय नगर सुपेला का रहने वाला दिलीप चौहान उर्फ टकला अपने साथी के साथ प्रार्थी के साथ पूर्व में हुए लड़ाई झगड़ा के रिपोर्ट को वापस लेने की धमकी देने लगा। पीड़ित द्वारा मना करने पर धारदार हथियार चाकु से पीड़ित के सीने में घोप दिया। चाकु के वार के बाद ही पीड़ित मौके पर गिर गया। पीड़ित का पहने सोने के चैन को लूट कर दोनो आरोपी भाग गये। पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दिया की लक्ष्मी मार्केट सुपेला में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे है।
आरोपियों के खिलाफ धारा, 341,294,506,394,307,34,195क भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना में इस्तेमाल लोहे का धारदार चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का दिलीप चैहान उर्फ टकला है जिसकी उम्र 23 साल और वो आदर्श पारा संजय नगर सुपेला निवासी ह। इसके साथ एक नाबालिग आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है।
सुपेला पुलिस तत्काल लक्ष्मी मार्केट सुपेला पहुंची पीड़ित से पुछताछ करने पर बताया कि दिलीप चैहान उर्फ टकला अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में हुए मारपीट की रिपोर्ट को वापस लेने की धमकी दे रहा था, मना करने पर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया तथा मौके से मेरी सोने की चैन को लूट कर भाग गये। पुलिस दोनो आरोपियों की पता तलाश में लग गई। आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ज्ञात हुआ की एक आरोपी विधि से संघर्षरत बालक है। आरोपी दिलीप चैहान उर्फ टकला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उनि लखेश गंगेश, सउनि रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोष शर्मा, अभय शुक्ला, आरक्षक रवि कुमार, सुरेन्द्र पटेल, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।