Bhilai Times

Startup India Mission: स्टार्टअप के लिए अब भिलाई में मिलेगी फंडिंग और मार्केटिंग सपोर्ट: प्रदेश में पहली बार रूंगटा इन्क्यूबेशन को दी 2 करोड़ की सीड फंडिंग अनुमति

Startup India Mission: स्टार्टअप के लिए अब भिलाई में मिलेगी फंडिंग और मार्केटिंग सपोर्ट: प्रदेश में पहली बार रूंगटा इन्क्यूबेशन को दी 2 करोड़ की सीड फंडिंग अनुमति

भिलाई। जैसे की आप सभी जानते है। भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने लगातार कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन में अब भिलाई का रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज अहम भूमिका निभाएगा। युवाओं के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करेगा। इसके लिए स्टार्टअप इंडिया ने छत्तीसगढ़ में पहली बार रूंगटा कॉलेज टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर को दो करोड़ रुपए की सीड फंडिंग जारी कर दी है। ऐसे में यदि आपके पास भी बिजनेस का कोई अच्छा आइडिया है और फंड की कमी के कारण उसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो जल्दी ही रूंगटा इन्क्यूबेशन के लिए आवेदन कर दीजिए।

आवेदन स्क्रूटनी के बाद रूंगटा इन्क्यूबेशन प्रत्येक स्टार्टअप आइडिया को 20 लाख रुपए तक की सीड फंडिंग जारी करेगा। सोशल इम्पैक्ट, वेस्ट मैनेजमेंट वॉटर मैनेजमेंट, फाइनैंशियल इन्क्यूबेशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एनर्जी मोबेलिटी, डिफेंस, रेलवे, ऑइल, गैस और टैक्सटाइल के बिजनेस आइडिया को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के लिए स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको सीड फंड स्कीम का विकल्प मिलेगा। इसमें पंजीयन करने के बाद अपना स्टार्टअप आइडिया प्रजेंट करेंगे। पंजीयन पूरा होते ही आपका आवेदन रूंगटा इन्क्यूबेशन के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद रूंगटा इन्क्यूबेशन सीड मैनेजमेंट कमेटी के एक्सपर्ट बिजनेस आइडिया को परखेंगे। आइडिया में इनोवेशन दिखाई देने पर फंडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अभी रूबी में 18 स्टार्टअप जारी कॉलेज के डायरेक्टर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेशन में वर्तमान में 18 स्टार्टअप आइडिया पर काम चल रहा है। यह प्रदेश का पहला संस्थान है, जिसको भारत सरकार ने दो करोड़ के फंड तक जारी करने की मंजूरी दी है। यह बिजनेस इन्क्यूबेशन कंपनी एक्ट में भी पंजीकृत है। इसके साथ ही यहां मार्केटिंग और मैनेजमेंट के अनुभवी एक्सपर्ट मौजूद हैं जो आपकी भरपूर मदद करेंगे। उस बिजनेस को बाजार तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।


Related Articles