कुम्हारी बस हादसे में रेस्क्यू की कहानी “108 संजीवनी” के स्टाफ की जुबानी: 50 फीट नीचे गड्ढे में गिरे बस से चुनौतीपूर्ण था घायलों का रेस्क्यू… 108 के EMT-पायलट के जज्बे को सलाम

-गोल्डन ऑवर में इलाज मिलने से बच गई कई लोगों की जान

दुर्ग। दुर्ग के कुम्हारी में बीते मंगलवार को मुरुम खदान के पास हुए बस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। वहीं 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बस से घायलों का रेस्क्यू करना और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाना का काम किसी चुनौती से कम नहीं था। देरी मतलब मृतकों की संख्या में इजाफा था। घायलों को गड्ढे से निकालने और उन्हें बेहतर उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचाने में जिला प्रशासन, प्रत्यक्षदर्शियों के साथ 108 संजीवनी के स्टाफ ने पूरे निष्ठा और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाया।

मंगलवार को रात को 8 बजकर 22 मिनट पर कुम्हारी में बस हादसे की सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की रायपुर स्थित हेड ऑफिस और कॉल सेंटर अलर्ट मोड पर आ गया। इसके बाद एक के बाद एक फोन मदद के लिए 108 के कॉल सेंटर में आने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए 108 के हेड सेंटर से नजदीकी लोकेशन की सभी एम्बुलेंस को त्वरित मदद के लिए कुम्हारी रवाना किया गया। 108 के कर्मचारियों ने ना सिर्फ 50 फीट गड्ढे में गिरे बस के घायलों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बाहर निकाला बल्कि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को गोल्डन ऑवर में उपचार करते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों के मदद और हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए 108 की 5 एम्बुलेंस लगातार सेवा देती रही।

अब पढ़िए ईएमटी की ज़ुबानी रेस्क्यू की कहानी…

108 ईएमटी रूपेश कुमार बताते है कि, “जैसे ही हमें कॉल सेंटर से बस हादसे की सूचना मिली मैं और मेरा पायलट 2 मिनट के भीतर सीन पर पहुंच गए। हादसे का शिकार हुई बस 40 से 50 फीट नीचे गड्ढे में गिरी हुई थी। घटना स्थल पर एम्बुलेंस को ले जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। मैं और पायलट ओमकार सिंह स्ट्रेचर लेकर पैदल ही 400 से 500 मीटर की दूरी तय कर घायलों को स्ट्रेचर से लेकर आए। भीड़ के बीच घायलों का रेस्क्यू करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रही। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार देते हुए पहले सीएचसी कुम्हारी लेकर आए। यहां से डॉक्टरों द्वारा रेफर करने पर 108 की दूसरी एम्बुलेंस द्वारा अन्य हॉस्पिटल में ले जाया गया।

जिला अस्पताल दुर्ग में मौजूद 108 ईएमटी युधेश्वर साहू बताया कि, “मैं दुर्ग से रायपुर रेफर मरीज को छोड़ कर वापस अपने लोकेशन के लिए बैक टू बेस हो रहा था। इसी बीच बस कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करते ही मुझे बस हादसे की सूचना मिली। इस हादसे में घायलों का रेस्क्यू करना और उन्हें त्वरित बेहतर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था। भीड़ ज्यादा थी तो समस्या आ रही थी। मेरे द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एम्बुलेंस में 4 गंभीर मरीजों को उपचार और ऑक्सीजन सपोर्ट देते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हम 108 की 5 एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर कोऑर्डिनेशन करते हुए घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाते रहे। सेवा के दौरान पूर्व में भी ऐसी हादसों में रेस्क्यू मैंने किए हैं, लेकिन कुम्हारी वाला रेस्क्यू कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण था।”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हैवानियत की हद पार: रात के अंधेरे में पति...

हैवानियत की हद पार: रात के अंधेरे में पति दूसरे मर्दों से बनवाता है संबंध, ससुर-देवर भी कर चुके रेप, पत्नी ने किया चौकानें...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों से मिले मुख्यमंत्री...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा में पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा की। मोदी के दस साल के काम...

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

ट्रेंडिंग