कबीरधाम। अब कवर्धा में बाइक में स्टंटबाजी, तेज रफ़्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी करने वालों पर बड़ा एक्शन होने वाला है। कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया में कहा की जिले को डिस्टर्ब करने वाले बाइकर्स का फोटो-वीडियो भेजने वालों को अब पुलिस 500 रूपए का इनाम देगी। साथ ही सम्मान पत्र देकर उसे सम्मनित भी किया जायेगा। एसपी पल्लव ने इसके लिए एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर जिले के लापरवाही से बाइक चलाने वालों का वीडियो या फिर फोटो भेज पाएंगे। जिस पर तत्काल उनपर कार्रवाई होगी।
देखिए ये VIDEO–