केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने मनाई दिवाली: बच्चों ने रंगों से सजाये दीये… टीचर्स ने बनाई रंगोली, प्रिंसिपल विभा झा ने किया सम्मानित

भिलाई। भिलाई के केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने गुरुवार, 9 नवंबर को उत्साह और उमंग से दिवाली उत्सव मनाया। स्थानीय कारीगरों और स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दिए स्टूडेंट लेकर स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने रंगों से दीयों को नया रूप दे दिया। केजी-1 से लेकर क्लास 12th तक के बच्चों ने दीयों को विभिन्न रंगों से सजाया और खूब आतिशबाजी की। स्कूल परिसर में दिवाली उत्सव का माहौल बन गया। टीचर्स ने भी एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई।

स्कूल मैनेजमेंट ने इस वर्ष दिवाली उत्सव अनोखे ढंग से मनाने का निर्णय लिया था। डायरेक्टर निश्चय झा ने दो दिन पहले ही स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स से अपील की थी कि वे इस बार स्थानीय कारीगरों और स्ट्रीट वेंडर से ही मिट्टी के दिए खरीदें। स्टूडेंट्स को एक दर्जन मिट्टी के दिए और विभिन्न रंगों व ब्रश के साथ आज स्कूल आने कहा गया था। केएच मेमोरियल स्कूल, केएच केसल एवं जामुल स्थित केएच वर्ल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स आज पूरे उत्साह से दिए और रंगों के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल परिसर में ही उन्होंने दीयों को विभिन्न रंगों से पेंट किया। दीयों को पेंट करते समय स्टूडेंट्स ने खूब इन्जॉय किया। नन्हे स्टूडेंट भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी दीयों को कई रूप दिया। दीयों के पेंट हो जाने के बाद स्टूडेंट्स ने आतिशबाजी कर स्कूल परिसर में दीवाली उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

प्रिंसिपल विभा झा ने स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। दीयों की सजावट देख वे भी दंग रह गईं। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि स्टूडेंट्स ने दीवाली उत्सव कार्यक्रम को सफल बना दिया। डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने बताया कि स्टूडेंट्स को कहा गया है कि इन रंग-बिरंगे दीयों को ही दिवाली के दिन घर पर जलाना है और फिर दीयों को सुरक्षित रख लेना है। जिस दिन स्कूल खुलेगा, इन दीयों को लेकर स्टूडेंट्स स्कूल आएंगे। इन दीयों को तोड़कर उन्हें मिट्टी का रूप दिया जाएगा तथा स्कूल परिसर में रखे गमले में डाल दिया जाएगा ताकि पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहे। अंत में सभी स्टूडेंट्स को चॉकलेट वितरण किया गया एवं रंगोली बनाने वाली टीचर्स को प्रिंसिपल विभा झा के हाथों सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग