भिलाई। भिलाई-3 मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाली सूफी खातून कक्षा नौवीं की छात्रा है। जिन्होंने गीतांश उत्सव के सिंगिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूफी खातून ने भिलाई का नाम रोशन किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टार बांग्ला चैनल के कलाकार टीवी आर्टिस्ट सुखदीप सहा और कोरियोग्राफर रिकी पीटर ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का समापन 30 जुलाई 2023 को सेक्टर-8 स्टील क्लब में हुआ। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर पीपी विश्वास है।