CG – गेम की लत के चलते सुसाइड: दिनभर गेम खेलता था बेटा, मां ने छीना मोबाइल तो नाराज बच्चे ने लगा ली फांसी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल गेम की लत के चलते 16 वर्षीय बालक ने फांसी लगा कर जान दे दी। दिन भर मोबाइल में गेम खेलने से परेशान होकर छात्र की मां ने उससे मोबाइल छीन लिया था। जिससे क्षुब्ध होकर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इसकी जानकारी शुक्रवार देर रात पुलिस को दी है। बेटे को फंदे पर झूलते देखकर परिजन उसे आनन-फानन में उतार कर अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, शुभम विहार बापजी रेसीडेंसी कॉलोनी निवासी युवराज सिंह (16 साल) स्कूली छात्र था। वह पढ़ाई में होनहार था। इसके साथ ही वह मोबाइल लेकर गेम खेलने का आदी हो गया था। गुरुवार को उसने अपने घर के कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

जानकारी होने पर घबराए परिजन ने आनन-फानन में फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए मंगला स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवराज मोबाइल में गेम खेलते रहता था। गुरुवार को उसकी मां ने नाराज होकर उससे मोबाइल छीन लिया। इससे दुखी होकर वह कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में गए तब वह फंदे पर झूल रहा था। उसे देखकर परिजन के होश उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि मां के मोबाइल छीनने से दुखी होकर उसने इस तरह से आत्मघाती कदम उठाया होगा।

पुलिस ने कमरे को किया सील, परिजन से होगी पूछताछ
TI परिवेश तिवारी ने बताया कि किशोर की मां से शुरूआती पूछताछ में मोबाइल छीनने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि इससे दुखी होकर छात्र ने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। शनिवार को घटनास्थल की जांच कर परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version