भिलाई। विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ,जेठानी के खिलाफ धारा 304 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। नँदनी पुलिस ने बताया कि ग्राम सेमरिया निवासी तृप्ति साहू की शादी वर्ष 2020 को गांव के प्रेमनाथ साहू के साथ सामाजिक रीति- रिवाज के साथ हुई थी।

शादी के बाद से पति प्रेमनाथ,ससुर आनंद राम,सास राम प्यारी, जेठानी लक्ष्मी बाई एवं जेठ प्रकाश साहू ने दहेज में बाइक नहीं देने पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर तृप्ति अलग रहने लगी।

ससुराल वालों ने उससे 1,50,000 रूपये नगदी का डिमांड किया। दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना से तंग आकर 18 जनवरी की सुबह तृप्ति साहू ने अपने ससुराल में शरीर मे मिट्टी तेल उंडेल कर आग लगा ली। 21 जनवरी को उपचार के दौरान रायपुर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
