Bhilai Times

24 घंटे में स्मृति नगर में दूसरी खुदकुशी… सुसाइडल नोट छोड़ा… कारण के साथ-साथ बेटे और भाई का नंबर भी लिखा

24 घंटे में स्मृति नगर में दूसरी खुदकुशी… सुसाइडल नोट छोड़ा… कारण के साथ-साथ बेटे और भाई का नंबर भी लिखा

भिलाई। स्मृतिनगर इलाके में आज फिर एक शख्श ने खुदकुशी की है। कल ही एक बिजनेसमेन ने खुदकुशी कर जान दी थी। आज फिर एक 50 वर्षीय अधेड़ ने खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान गेंदराम रात्रे के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक गेंदराम की जेब से सुसाइडल नोट मिला है। उस सुसाइडल नोट में खुदकुशी के कारणों का जिक्र किया है। साथ ही अपनी पत्नी, बेटे और भाई का मोबाइल नंबर लिखकर छोड़ा है। ताकि, पुलिस उनको सूचना दे सकें। स्मृतिनगर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने भिलाई टाइम्स को बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक शव मिला है। मौके पर पहुंचकर हमने जांच की। घरवालों को सूचना दे दिए हैं। पूछताछ जारी है। सुसाइडल नोट में कई बातों का जिक्र किया है। अभी उसकी तफ्तीश की जा रही है। मृतक की पत्नी मौके पर पहुंच गई थी। उसने बताया कि, खाना खाने के बाद वह घर से निकला था। सांरगढ़ से काम करने के लिए यहां आए थे। पुष्पक नगर में अपने बड़े भाई के घर पर रहते थे। खाना खाने के बाद वह घर से निकला था। लेकिन लौटकर नहीं आया। पुलिस का फोन आया तो पता चला कि खुदकुशी कर ली है। कारण क्या है, यह मुझे भी नहीं पता।


Related Articles