छत्तीसगढ़ में ED का एक्शन जारी: इन बड़े कारोबारियों को भेजा समन…पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर; पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रहीं है। छत्तीसगढ़ में ED ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। इस बार ED बड़े कारोबारियों को टारगेट कर रहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने हीरा ग्रुप के सिद्धार्थ अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी के विक्की जैन और हिन्द एनर्जी के राजीव अग्रवाल और बजरंग पावर से संदीप गोयल को समन भेज कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। इसके साथ खबर ये भी हैं की ED कई और कारोबारियों को अपने पाइपलाइन में रखीं है, उनसे भी पूछताछ किया जा सकता है।

बता दें इससे पहले ED ने छत्तीसगढ़ के कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में भी छापा मारा था। कोयले से जुड़े मामले की ED के अधिकारियों ने जांच की थी। जहां कलेक्टर से भी पूछताछ की गई थी।

गौरतलब है की कोयला कारोबार में वित्तीय लेन-देन और मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे ED ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी पर शिकंजा कसा था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए IAS समीर विश्नोई समेत तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में लिया गया था।

Exit mobile version