छत्तीसगढ़ में जहां बिता था स्वामी विवेकानंद का बचपन, वहां सजाने-संवारने का कार्य करेगी CG सरकार: अपने पुराने स्वरूप में मॉडर्न तरीके से लौटेगा रायपुर का डे-भवन… विवेकानंद स्मारक के रूप में होगा विकसित; ऑडियो-विजुअल प्रदर्शनी भी… CM भूपेश बघेल ने किया अवलोकन

रायपुर। बहुत कम लोगों को पता होगा की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी स्वामी विवेकांनद का बचपन बिता है। रायपुर स्थित जिस घर में स्वामी विवेकानंद का बचपन बीता था, उस घर को उसके पुराना स्वरूप में छत्तीसगढ़ सरकार लाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 150 साल पुरानी इस इमारत (डे-भवन ) को नये सिरे से सजाने-संवारने के काम की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार दोपहर बूढ़ापारा के डे-भवन पहुंचकर भवन को भीतर-बाहर से देखा। इस दौरान उनके साथ पश्चिम बंगाल के बेलूर स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान के कुलपति स्वामी सर्वोत्तमानंद, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आदि मौजूद रहे। अफसरों ने उन्हें भवन के संरक्षण और स्मारक निर्माण की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी।

स्वामी का राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने के लिए इस भवन को पुराने स्वरूप में वापस लौटाया जाएगा। इस स्मारक में एकऑडियो-विजुअल प्रदर्शनी भी होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, स्वामी विवेकानंद की स्मृति को सहेजने के लिए डे-भवन को विवेकानंद स्मारक के रूप विकसित किया जाएगा। इस भवन में संचालित स्कूल के लिए अलग से ढाई करोड़ की लागत से नया भवन बना दिया गया है। गुरुवार को इसका भी उद्घाटन कर दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद के रायपुर प्रवास के दौरान उनका निवास रहे प्राचीन डे-भवन के जीर्णोंद्धार कार्य के शिलान्यास के पहले डे-भवन का अवलोकन किया। उन्होंने डे-भवन में सुप्रसिद्ध समाजसेवी राय बहादुर भूतनाथ डे, समाजसेविका आभा बोस ओर आचार्य हरिनाथ डे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने इस भवन को स्मारक के रूप में विकसित करने के लिए तैयार की गई रूपरेखा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

इस दौरान रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, बेलूर पश्चिम बंगाल के कुलपति स्वामी सर्वाेत्तमानंद जी महाराज ने की। खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. उपाध्याय, विवेकानंद विद्यापीठ रायपुर के संचालक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, सचिव संस्कृति श्री अन्बलगन पी. भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग