दुर्ग। महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने स्वयंसिद्धा टीम ने डॉ. सोनाली चक्रवर्ती द्वारा लिखे गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षा विभाग दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदान जागरूकता के लिए बैटल ऑफ़ बैंड प्रतियोगिता में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत टीम स्वयंसिद्धI ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता। बच्चों एवं युवाओं के इस कार्यक्रम में टीम स्वयंसिद्धI की महिलाओं ने जींस के साथ छत्तीसगढ़ी साड़ी को फ्यूजन बनाकर स्पोर्ट्स शूज पहन गिटार लेकर बेहद आत्मविश्वास के साथ यह प्रस्तुति दी। जिसे बच्चों ने बेहद सराहा व पूरे समय अपनी तालियों से इनका उत्साहवर्धन करते रहे।
कलाकारों ने उपस्थित सारे बच्चों से यह संकल्प करवाया कि वह अपनी माताओं को मतदान के लिए अवश्य लेकर आएंगे। इस रॉक बैंड के प्रतिभागी थे सोनाली चक्रवर्ती, सीमा कनोजे,गीता चौधरी,अर्चना सेनगुप्ता,लक्ष्मी साहू, सुशीला साहू,रीता बैष्णव, राजश्री नायर,वंदना नाडम्बार,शीला प्रकाश,नीरा लखेरा,मधु देवांगन व इज़ा नेल्सन व संगतकार कविंद्र बर्मन व रतन थे।
शनिवार शाम ठगड़ा बांध में संपन्न इस आयोजन में ज्वाइंट कलेक्टर आशीष देवांगन जी के हाथों उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक पुष्पा पुरुषोत्तम,अमित घोष, डॉ रजनी नेल्सन ,अनिल बल्लेवार, श्रद्धा कश्यप,सुमिता सरकार के साथ बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र व उनके प्राध्यापक गण उपस्थित थे।