कल चंदूलाल के गांव से मंत्री ताम्रध्वज साहू शुरू करेंगे गौरव यात्रा: 14 अगस्त तक भारत जोड़ों पदयात्रा होगी…14 तक का पूरा शेड्यूल जारी, देखिए कब कौन से गांव से गुजरेगी पदयात्रा

दुर्ग । गृह,जेल लोकनिर्माण, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में 09 अगस्त को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आज़ादी की गौरव यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। आज़ादी की गौरव पदयात्रा दुर्गग्रामीण के विभिन्न ग्रामों से होते हुये क्षेत्रों से गुजरेगी।

  • मंत्री साहू ने सभी नागरिकों से आज़ादी की गौरव पदयात्रा में बढ़चढ़कर शामिल होने का अनुरोध किया है।
  • पदयात्रा में स्थानीय स्तर पर निवासरत स्वंतत्रता संग्राम सेनानी /परिजनों तथा वरिष्ट कांग्रेसजनों से भेंट एवं सम्मान किया जायेगा।
  • पदयात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,माटीकला बोर्ड अध्यक्ष बालम चक्रधारी, विधयाक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, मुकुंद भाऊ, अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ट रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़
  • नगर निगम रिसाली शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर समस्त पार्षद गण रिसाली
  • अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा एवं पार्षद गण ,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पुकेश चन्द्राकर,
  • सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चन्द्राकर, सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड जगदीश दीपक साहू,
  • जनपद पंचायत के सभापति गण एवं जनपद सदस्य ,
  • सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,सहित समस्त सरपँच ,उपसरपंच एवं पंच गण, पदयात्रा के समस्त प्रभारी गण ,राजीव युवा मितान क्लब समस्त सदस्य ,गौठान अध्यक्ष गण ,
  • सदस्य संग़ठन के सभी प्रकोष्ट ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग,किसान कांग्रेस,
  • एन एस यू आई,तथा समेत साथ ही इस पदयात्रा में सभी जिला ,
  • ब्लॉक पदाधिकारी, मोर्चा संघठन प्रकोष्ट विभाग ,
  • बुथ प्रभारी,जॉन प्रभारी ,सेक्टर प्रभारी , सहित कांग्रेस के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल होंगे।
  • दिनांक 9 अगस्त ग्राम कोलिहापुरी पिसेगांव,चंदखुरी
  • दिनांक 10 अगस्त दिन बुधवार सुबह 7 बजे से प्रभातफेरी प्रारंभ ग्राम कोनारी, कुथरेल, अंडा
  • दिनांक 11 अगस्त दिन बुधवार
  • ग्राम अंडा से सुबह 7 बजे से प्रभात फेरी, ग्राम रिसामा,चिरपोटी,मंचादुर
  • दिनांक 12 अगस्त दिन शुक्रवार ग्राम मंचादुर से सुबह 7 बजे से प्रभातफेरी घुघसीडीह , खोपली, उतई
  • दिनांक 13 अगस्त दिन शनिवार नगर पंचायत उतई से सुबह प्रभातफेरी ग्राम करगाडीह, पुरई,उमरपोटी
  • दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार ग्राम उमरपोटी सुबह 7 बजे प्रभातफेरी ग्राम नेवई ,मरोदा आजाद मार्केट रिसाली समापन समारोह शाम 5 बजे होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर लोकसभा सीट पर अनोखी पहल: 125 मतदान केंद्रों...

बस्तर। छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण का चुनाव होने वाला है। बस्तर लोकसभा में प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है। चुनावी कड़ी...

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दो...

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस को एक ही दिन में दो बड़े झटके...

अशोका बिरयानी के गटर में मिली दो लाश: दोनों...

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकल सामने आ रही है। जहां GE रोड के किनारे स्थित मशहूर अशोका...

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए...

रायपुर। कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर पहले से ही आलोचनाओं में घिरी सुप्रिया श्रीनेत फिर से विवादों में घिर गयी है। उन्होंने...

ट्रेंडिंग