Bhilai Times

कल सुबह ही भर ले पानी: शाम को नहीं खुलने वाला नल…शटडाउन के कारण निगम ने लिया फैसला

कल सुबह ही भर ले पानी: शाम को नहीं खुलने वाला नल…शटडाउन के कारण निगम ने लिया फैसला

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत कल प्रथम पाली सुबह में पानी की सप्लाई पूरे शहर में होगी।विधुत मंडल के द्वारा शटडाउन लिए जाने के कारण द्वितीय पाली शाम को जल की आपूर्ति नही हो सकेगी।

विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रि मानसून मेंटेनेंस हेतु 33 के.व्ही. फिल्टर प्लांट फीडर दिनांक 04.06.2022 दिन शनिवार को फील्डर प्लान्ट परिसर की विद्युत सप्लाई प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक बंद रहेगी।

इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडवी व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिको से इस असुविधा के लिए खेद प्रगट किया है। शहर के वार्डो में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाएगी।इसके अलावा लोगो को भी पानी स्टोर करने और जरूरत के अनुसार उपयोग करने की सलाह दी है।


Related Articles