दुर्ग में ऑनलाइन जॉब के चक्कर में ठगी का शिकार हो गए शिक्षक: टेलीग्राम में जॉब देने का दिया झांसा, अलग-अलग किश्तों में खाते से कर दिए 2.19 लाख पार

भिलाई। दुर्ग में ऑनलाइन जॉब के नाम पर शिक्षक से ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि गली नंबर 5 वार्ड 36 गंजपारा दुर्ग निवासी शिक्षक अतुल कुमार सोनी के मोबाइल पर अज्ञात तनूजा, टेलीग्राम आईडी, रश्मि कपूर के द्वारा मोबाईल फोन से पार्ट टाईम आन लाईन जॉब करने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में पीड़ित के खाते से कुल 2 लाख 19 हजार रुपए का ठगी किया है।

पीड़ित के वाट्सअप नंबर पर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब का ऑफर का मैसेज भेजा गया। पीड़़ित ने जब उसके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद नाम पूछने पर एक्सेट टेक्नॉलिजी प्राइवेट लिमिटेड से तनुजा नाम बताया गया। उसके बाद अज्ञात ने पीड़ित को झांसा देते हुए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर 25 से 50 रुपये मिलने की बात कही। उसका भी लिंक अतुल सोनी के मोबाइल पर भेजा गया। आरोपी ने पीड़ित को चैनल सब्सक्राइब करने को कहा तब सब्सक्राइब टास्क पूरा किया। इसके एवज में 150 रुपये मिलने का लालच दिया। इसके लिए पीड़ित को बताया गया कि रिसेप्शन रश्मि से बात करनी होगी। पीड़ित ने रुपए की लालच में आरोपियों द्वारा बताए गए नियम को फालो करता चला गया। इसके बाद पीड़ित से एक बड़ी रकम का डिमांड की गई। जिसमें 30-40 प्रतिशत लाभ होने के साथ लौटाने का झांसा दिया गया। इस तरह ऑनलाइन ठगी किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग