स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षक, ग्रामीणों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, समस्याएं दूर नहीं होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी

भिलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय कटहा में विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार शासन-प्रशासन से सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। इससे पूर्व मस्तूरी एसडीएम और बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अब समस्याओं का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी। इसकी जिम्मेदारी बीईओ और शिक्षा विभाग का होगा।

ये हैं ग्रामीणों की मांगें

  1. शास प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक सत्येंद्र और पुष्पेंद्र का कई महीना से स्कूल न आना। इन शिक्षकों का जल्द ही तबादला किया जाए और नया शिक्षक उपलब्ध कराया जाए।
  2. शास पूर्व माध्यमिक शाला कटहा का शिक्षक मनोज पांडेय कलेक्ट्रेट में अटैच है उसको जल्द ही लाया जाए।
  3. विद्यालय में शौचालय जर्जर है, जिस कारण विद्यार्थी शौच के लिए नदी व तालाब जाते हैं, जिससे दुर्घटना का स्थिति बनी रहती है। शौचालय बनाया जाए।
  4. स्कूल में खेल का सामान उपलब्ध कराया जाए।
  5. स्वतन्त्रता और गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए।
  6. जनभागीदारी का फर्जी गठन निरस्त हो।
  7. शास. पूर्व माध्यमिक कटहा में प्रधान पाठक की नियुक्ति किया जाए।
  8. एक बार भी शिक्षक और पालक का बैठक न लेना, नियमित बैठक हो।
  9. शिक्षक द्वारा आए दिन स्कूल में चिकन मछली आदि का खाना, इस पर कार्रवाई हो।
  10. विद्यालय में साफ सफाई का न होना, शौचालय का न होना, इन समस्याओं को दूर किया जाए।