दुर्ग में तहसीलदारों को मिली नई पोस्टिंग: क्षमा को जिला निर्वाचन दुर्ग तो गुरूदत्त को भिलाई नगर की मिली जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

दुर्ग। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा 4 तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें ख्याति नेताम को तहसीलदार दुर्ग, प्रेरणा सिंह को तहसीलदार धमधा, क्षमा यदु को जिला निर्वाचन(सामान्य) दुर्ग एवं गुरूदत्त पंचभाये को अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर नियुक्त किया गया है।