- दुर्ग पुलिस ने बालाघाट से 7 गुर्गों को किया है गिरफ्तार
- सातों गुर्गों के पास से 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप बरामद
- कई बैंक एकाउंट भी दुर्ग पुलिस ने किया जब्त
- दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा- आरोपियों को दुर्ग लाया जा रहा
- बालाघाट का इनपुट लगातार मिल रहा था, आज कार्रवाई
- इससे पहले भी दुर्ग पुलिस बालाघाट से गिरफ्तार कर चुकी है कई गुर्गे
- महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने की है सबसे ज्यादा कार्रवाई

दुर्ग। दुर्ग पुलिस का ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ एक्शन जारी है। महादेव बुक के खिलाफ इस साल की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। आपको बतातें चले कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में जुआ को लेकर नया अधिनियम बिल पारित कर दिया गया है। जिसमें ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून और सजा का प्रवाधान है।

दुर्ग पुलिस ने आज सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट में दबिश देकर महादेव बुक के 7 गुर्गों को पकड़ा है। उनके पास से 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप, कई बैंक एकाउंट्स के डिटेल्स जब्त किए गए है। दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान IPS डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी है की सभी पकड़ें गए गुर्गों को दुर्ग लाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को बालाघाट में ऑनलाइन सट्टा का पैनल संचालित होने का इनपुट लगातार मिल रहा था। जिसके चलते आज दुर्ग पुलिस ने बड़ी करवाई की है। आपको बता दें की बालाघाट से पहले भी दुर्ग पुलिस ने महादेव बुक के कई गुर्गों को अरेस्ट किया है। ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की है। जल्द ही मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा सकता है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार :-
– कपिल बिसेन, पिता दुर्गा प्रसाद बिसेन, उम्र 23 वर्ष, वारासिवनी, जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश
– आशीष मेश्राम,पिता विजय मेश्राम, उम्र 20 वर्ष, बालाघाट, मध्यप्रदेश
– नरेंद्र सहारे, पिता हेमराज सहारे, उम्र 20 वर्ष, बालाघाट, मध्यप्रदेश

– ललित पटले, नीलजी पटले, उम्र 23 वर्ष, बालाघाट, मध्यप्रदेश
– हर्ष पुत्र रामलाल सोनी, उम्र 20 वर्ष, बालाघाट, मध्यप्रदेश
– विनय विक्की गुप्ता, पिता राजू गुप्ता, उम्र 28 वर्ष, सुपेला भिलाई छत्तीसगढ़
– अंकित मेश्राम, भिलाई, छत्तीसगढ़


