भिलाई में स्कूटी चोर और लड़की से मोबाइल लूटने वाला आरोपी धरा गया… IPS की टीम ने त्रिनयन App की मदद से दबोचा

दुर्ग। दुर्ग जिले के थाना नेवई क्षेत्र में पुलिस ने स्कूटी चोरी और मोबाइल लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक्टिवा चोरी और मोबाइल झपटा मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 चोरी की एक्टिवा और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी अवधेश सिंह ने 2 मार्च 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी 2025 को उनकी सफेद रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG07AU6645) चोरी हो गई थी। इसके बाद 4 मार्च 2025 को प्रार्थी पुष्पेन्द्र सिंह मरावी ने अपनी सफेद रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG07AW0931) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इन दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राहुल बंसल (भापुसे) ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एक टीम गठित की और चोरी गए वाहनों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपी की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस ने त्रिनयन एप्प की मदद से विभिन्न सीसीटीवी फुटेज पर आरोपी का चेहरा पहचाना। मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान कोमल कुमार ठाकुर उर्फ गोलू के रूप में हुई, जो मौहारी मरोदा का निवासी है।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 28 फरवरी 2025 को एक्टिवा (CG07AU6645) और 4 मार्च 2025 को एक्टिवा (CG07AW0931) चोरी की थी। इसके अलावा, आरोपी ने एक लड़की से मोबाइल फोन भी झपट लिया था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह चोरी किए गए कपड़ों का उपयोग घटना के दौरान करता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों चोरी की एक्टिवा और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बंसल (भापुसे), निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंद कंवर, दिनेश वर्मा, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, मो० समीम, भुमिन्द्र वर्मा, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन और लक्ष्मी नारायण यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से...

जशपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में...

CGMSC Scam – 5 अधिकारी गिरफ्तार: EOW ने सीजीएमएससी...

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी अधिकारियों...

विधानसभा बजट सत्र का समापन : स्पीकर रमन सिंह...

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर...

हड़ताल पर गए ग्राम पंचायत सचिवों को अल्टीमेटम, 24...

रायपुर. प्रदेशभर के पंचायत सचिव इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे गांवों का कामकाज ठप हो गया है। पंचायत संचालनालय...

ट्रेंडिंग