भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरुण कौशिक (उम्र 31 वर्ष), ग्राम राखी पाटन का रहने वाला है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला?
पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 400/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई और आरोपी की तलाश शुरू की गई।

तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी और नाबालिग लड़की ग्राम राखी पाटन में हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी और लड़की को सुरक्षित बरामद कर आरोपी तरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर वैध संरक्षण से भगाया और कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2)(एम) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर अपराध को सुलझाया गया और पीड़िता को सुरक्षित घर वापस लाया गया। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

