भिलाई के इस थाना के कॉन्स्टेबल को कार ने ठोका: हुडदंगबाजों को पकड़ने गई थी पुलिस, चेकिंग के दौरान नशेड़ी कार चालक ने दिया वारदात को अंजाम… पैर कुचलते हुए निकाली गाड़ी, आरोपी फरार; अस्पताल में…

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित वैशाली नगर थाना में पदस्त कॉन्स्टेबल को ड्यूटी निभाते वक्त एक अज्ञात कार चालक ने ठोक दिया है। कॉन्स्टेबल भागवत प्रसाद साहू को चेकिंग के दौरान अज्ञात कार सवार ने अपने चपेट में लिया है। पुलिस हुडदंगबाजों को पकड़ने गई थी। उसी वक्त नशेड़ी कार चालक ने वारदात को अंजाम दिया। तेज रफ्तार कार ने सिपाही का पैर कुचलते हुए फरार हो गया है। इससे उसके पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आरोपी कार चालक की तलाश जारी है।

वैशाली नगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत प्रसाद साहू की ड्यूटी वाहन चेकिंग के लिए अम्बेडकर चौक में लगाई गई थी। मंगलवार देर रात वह वहां अपने अधिकारी (एसआई) के साथ वाहनों की चेकिंग करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा था। इसी दौरान वहां एक अज्ञात कार चालक पहुंचा। उसने शासकीय काम में बाधा डालते हुए वाहन को तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आरक्षक भागवत प्रसाद साहू को टक्कर मारते हुए भाग गया।”

कार के पहिया उसके लेफ्ट पैर से गुजरी जिससे वह बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया। इससे सिपाही वहीं बेहोश होकर गिर गया। चेकिंग में लगे अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत भागवत साहू को पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और सड़क दुर्घटना का केस दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया था। इससे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। फिलहाल उसकी हालत नार्मल बताई जा रही है। सिपाही के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वैशाली नगर पुलिस का कहना है कि, सिपाही गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया था। पुलिस उस जगह और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

हुडदंगबाजों को पकड़ने गई थी पुलिस
कार में नशे की हालत में युवक हुडदंगबाजी करने की सूचना पर थाने का एसआई और आरक्षक चालक को रोकने सड़क पर पहुंचे। लेकिन नशे आल्टो सिल्वर रंग में सवार 3-4 युवक तेज रफ्तार में थे। आरक्षक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक ने ठोकर मारकर आगे बढ़ गए। घटना में आरक्षक का लेफ्ट पैर फैक्चर हो गया। घटना में आरक्षक का उपचार सुपेला निजी अस्पताल में जारी है।

नशेड़ी युवक ने रौंदा
मिली जानकारी के मुताबिक राजीव नगर सुपेला निवासी आरक्षक भागवत प्रसाद साहू नशेड़ी युवकों की कार को रोकने के लिए रविवार रात सूचना पर वैशाली नगर के सड़क पर खडे होकर उन्हें रोकने पहुंचा। उसके साथ एक एसआई भी मौजूद था। नशेड़ी युवकों ने आरक्षक को कार से ठोकर मार दी। भागवत ठोकर से जमीन पर गिर पड़ा। अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

CCTV फुटेज की हो रही जाँच
भगवत विवाहित है उसकी एक बच्ची है। वैशाली नगर पुलिस थाने में मददगार का काम करता है। अज्ञात कार चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को कार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल व सड़क पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।बताया जा रहा है कि जिस आल्टो कार ने आरक्षक को ठोकर मारकर फरार हुआ है। आसपास के सीसी कैमरे के फूटेज में उसका नंबर प्लेट ब्लर दिख रहा है।

चालक फरार
इसकी जानकारी पुख्ता करने के लिए पुलिस विशेषज्ञों की मदद ले रही है। समय रहते फरार कार चालकों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई तब आरोपी बिंदास शहर में दबंगई करते घूमता रहेगा। सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि आरक्षक गश्त में था। सूचना मिली थी कि कार में कुछ संदिग्ध लोग कार में सवार है। इस आधार पर चेकिंग कर रहा था। ठोकर मारकर चालक फरार हो गया। जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग पुलिस ने मारपीट और लूट के फरार आरोपी...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए रात को राहगीर का रास्ता रोककर...

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

नगपुरा में पानी समस्या हुई दूर: PHE विभाग ने...

दुर्ग। जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत...

दुर्ग जिला अस्पताल में आभा एप का शुभारंभ: अब...

दुर्ग। राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़/ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थानों में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने के लिए...

ट्रेंडिंग