उफनते नाले में बह गई कार, दुर्ग के 6 युवक थे सवार, ऐसे बची जान…

बालोद। सावन लगते ही छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हो गया है। नादी-नाले उफान पर हैं। वहीं पानी के तेज बहाव में बालोद जिले के बरही गांव के नाले में एक कार गिरकर बह गई। यह घटना बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। कार में 6 लोग सवार थे। सभी युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी छह युवक दुर्ग जिले के धनोरा के रहने वाले थे। कार से अपने जीजा के घर घूमने आए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। लगातार बारिश के चलते बरही नाला उफान पर था। इस दौरान कार तेज पानी के बहाव की चपेट में आकर नाले में गिरकर बह गई। कार में सवार सभी युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई। सभी युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों की मदद से कार की तलाश की जा रही है।