दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन एवं भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र का एक दल दुर्ग सांसद विजय बघेल को भारत सरकार के वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन सोफा भसीन ने बताया कि जब देश में जीएसटी अधिनियम लागू हुआ था तो इसकी नियमों के बारे में शासन प्रशासन को जानकारी का अभाव पाया गया साथ ही व्यापारियों में भी यह अत्यंत जटिल प्रक्रिया दिखाई पड़ती थी लेकिन वित्त मंत्री के लगातार प्रयासों से शासन एवं व्यापारियों के बीच अच्छा वातावरण निर्मित होने लगा जिससे देश विश्व में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के शिखर पर पहुंच गया महोदय लेकिन विगत कुछ समय से जीएसटी विभाग की अफसर शाही की वजह से व्यापारियों में भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिससे सरकार एवं व्यापारी संस्थाओं के बीच में निर्मित व्यवस्था के सेतु को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमें यह संबंध मजबूत बनाना है ना की कठोर नियम एवं लगातार नई-नई पेनल्टी लगाकर व्यापारी बंधुओ को परेशान करना है गार्गी शंकर मिश्र ने बताया अभी भी व्यापार जगत में कुछ व्यापारियों को जीएसटी की प्रक्रिया का संपूर्ण समझ और उसके बारे में ज्ञान अधूरा है लेकिन इसे सरलीकृत करके उनकी भाषा के अनुसार समझाया जा सकता है उदाहरण के लिए छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में वार्षिक विवरण देना था वह त्रुटि बस वार्षिक विवरणी विभाग में प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसका प्रमुख कारण प्रावधानों में आए बदलाव एवं अधिनियम की जानकारी का अभाव रहा जिसके कारण व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है।

भिलाई चैंबर सरकार से यह निवेदन करती है कि व्यापारियों पर दबाव डालकर किसी भी प्रकार की अनचाही पेनल्टी लगाकर अथवा ब्याज की मांगकरना यह एक गलत संदेश प्रसारित करती है बल्कि विभाग समय-समय पर नियमों पर आए बदलाव की जानकारी व्यापारी तक सूचना अथवा पत्र के माध्यम से देकर उन्हें सचेत करें ताकि व्यापारियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इससे व्यापारियों के हिस्सेदारी राष्ट्र के प्रति समर्पित होगी और राष्ट्र विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने में हमारी भूमिका सदैव अग्रणी मानी जाएगी इस अवसर पर सुनील मिश्रा सुधाकर शुक्ला शिवराज शर्मा विनय सिंह रॉकी अग्रवाल राजेश शर्मा एवं संतोष गेहानी उपस्थित रहे।


