CG में बीच शहर में लाकर छोड़ी महिला की लाश, VIDEO हुआ वायरल: साइकिल पर लाश लादकर पहुंचे और दुकान के सामने लिटा दिया, फिर… देखिए वीडियो

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, दो युवक एक महिला के शव को साइकिल में लोड कर दिनदहाड़े शहर में घूम रहे थे। फिर उन्होंने शव को एक दुकान के सामने छोड़ दिया और फरार हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर लोगों ने पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाकघर के पास एक दुकान के सामने महिला की लाश देखी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें 2 शख्स साइकिल से महिला का शव उतारते नजर आए। वे दोनों लड़खड़ा रहे थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे दोनों ने महिला का शव एक दुकान के सामने छोड़कर चले जाते हैं। इस दौरान आस-पास से लोग भी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें कोई नहीं रोकता है।

https://twitter.com/bhilaitimes/status/1666367229871665152

वीडियो देखने के बाद पुलिस ने दोनों को खोजते हुए कोठीघर के पास से पकड़ लिया है। दोनों ने इतनी शराब पी रखी थी कि पुलिस को कुछ ठीक से बता नहीं पा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि 2 युवक और मृतक महिला ने शराब पी रखी थी, और ज्यादा शराब पीने से महिला की मौत हो गई है।

पुलिस ने महिला की पहचान भी कर ली है। महिला बतौली इलाके के जामपारा की रहने वाली थी। उसका नाम सुमन चौधरी(37) था। लेकिन वो इन लोगों के साथ कैसे आई ये पता नहीं चल सका है। न ही जिन 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके बारे में कोई जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग