भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बकाया डीए देने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर घोषणा की कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 31 फीसदी डीए दिया जाएगा. होली से पहले ये ऐलान उन कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है जो बढ़े हुए महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को अगले महीने 1 अप्रैल से केंद्र के सामान महंगाई भत्ता मिलेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज के इस फैसले से प्रदेश के छह लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा. बता दें, शिवराज सरकार ने बीते साल 2021 में दीपावली पर प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 20 फीसदी देने का ऐलान किया था. इससे पहले कर्मचारियों को 12 फीसदी डीए मिलता था. प्रदेश के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों से 11 फीसदी डीए पीछे थे. लेकिन शिवराज सरकार ने प्रदेश के आर्थिक हालातों के सुधरते ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया और अब प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान बढ़ा हुआ डीए मिलेगा.
राज्य सरकार पर करोड़ों का भार
गौरतलब है कि प्रदेश के कर्मचारी सरकार से डीए सहित कई तरह की मांग कर रहे थे. यह माना जा रहा था कि अगले बजट सत्र में सीएम शिवराज कर्मचारियों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, लेकिन बजट सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए देने का ऐलान कर उनकी सबसे बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. ये डीए बढ़ाने से प्रदेश सरकार पर सालाना करोड़ों का भार आएगा.
शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रॉक
होली से पहले इस ऐलान से साफ है कि 2023 के चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देकर मास्टर स्ट्रोक लगाया है. प्रदेश में कोरोना काल के कारण कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान डीए देने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन प्रदेश के आर्थिक हालातों में सुधार होते ही शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी.